Jio Facebook deal: Lockdown के बीच बड़ी डील, फेसबुक ने जियो में लगाए 43 हजार करोड | वनइंडिया हिंदी

2020-04-22 1,584

The deal, which makes Facebook the largest minority shareholder in Reliance Jio, comes after the government approved WhatsApp's digital payment service, which will compete with the likes of Google Pay and Paytm.

रिलायंस के एक बयान में कहा, 'आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब अमेरिकी डॉलर) निवेश करने की घोषणा कर रहे हैं, जिससे फेसबुक इसका सबसे बड़ा अल्पांश शेयरधारक बन जाएगा।' रिलायंस ने कहा कि फेसबुक के निवेश में जियो प्लेटफार्म्स का कीमत 4.62 लाख करोड़ रुपये आंकी गई।

#RelianceIndustries #Facebook #MukeshAmbani #Jio